शाबान के महीने के
अह्काम व मसाईल
शीर्षक: शाबान के महीने के अह्काम व मसाईल
भाषा: हिन्दी
लेखक : अताउर्रहमान ज़ियाउल्ला
के प्रकाशन से : इस्लामी आमन्त्रण एंव निर्देश कार्यालय रब्वा, रियाज़, सऊदी अरब
संछिप्त विवरण: इस
लेख में उल्लेख किया गया है कि शाबान के महीने की क्या फज़ीलत है, नबी
सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम विशिष्ट रूप से इस महीने में क्या कार्य करते थे,
तथा 15वीं शाबान की रात का जश्न मनाने, विशिष्ट इबादतें करने, उस दिन
रोज़ा रखने, तथा आधे शाबान के बाद रोज़ा रखने, रमज़ान से एक-दो दिन पूर्व
रोज़ा रखने और शक्क के दिन में रोज़ा रखने के अह्काम स्पष्ट किए गए हैं।
0 Comments:
Post a Comment