Thursday, 20 September 2012

आसान क़ुर्आनिक कोश

आसान क़ुर्आनिक कोश


Hindi Dictionary of Quran 



शीर्षक: आसान क़ुर्आनिक कोश
भाषा: हिन्दी
लेख : मौलाना अब्दुल करीम पारीख
अनुवादक : डाक्टर अब्दुल अज़ीज़ अब्दुर्रहीम - डाक्टर मुहम्मद नाहीद सिद्दीक़ी - मौलाना अब्दुल ग़फूर पारीख
संशोधक : अताउर्रहमान ज़ियाउल्ला
संछिप्त विवरण: आसान क़ुर्आनिक कोशः क़ुर्आन करीम मानवता के नाम अल्लाह का अंतिम संदेश है जिसमें परलोक तक के लिए आने वाली मानवजाति के लिए सांसिरक जीवह में कल्याण, सफलता और सौभाग्या तथा परलोक में मोक्ष का मार्गदर्शन है। इसलिए सर्व मनुष्य के लिए इसके संदेश को समझना अति आवश्यक है जिसे उसके सृष्टा व पालनकर्ता ने भेजा है। प्रस्तुत पुस्तक हिंदी भाषियों को उनके पालनहार के अंतिम संदेश और मार्गदर्शन से अवगत कराने का एक सराहनीय प्रयास है। यह पुस्तक या कोश तीह भागों में विभाजित है, प्रथम भाग मे प्रति दिन पढ़ी जाने वाली छोटी सूरतों, नमाज़ की दुआओं, सुबह शाम ... इत्यादि की दुआओं का अनुवाद प्रस्तुत किया गया है। जबकि दूसरे भाग में बेसिक अरबी व्याकरण का उल्लेख किया गया है। तीसरे और अंतिम भाग में पूरे क़ुर्आन के कठिन शब्दों का अर्थ वर्णन किया गया है।

0 Comments:

Post a Comment